
शनिवार की दोपहर कस्टम चीफ पटना के सोनौली दौरे दौरान सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कस्टम के नए भवन में बैठक कर आयात निर्यात एवं सरहद के व्यापारिक गतिविधियों की जानकारी ली। तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए। बताया कि सोनौली कस्टम पोर्ट के ईडीआई सिस्टम का काम प्रगति पर है। भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। बताया कि इसके शुरू हो जाने से व्यापारियों को लाभ मिलेगा। त्वरित कार्रवाई से ड्यूटी रिफंड में व्यापारियों, उद्योगपतियों को आसानी होगी। सरहद पर पहुंचने पर उन्होंने नो मेंस लेंड का भी निरीक्षण किया और नेपाल के अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस मौके पर कस्टम अधीक्षक सुधीर त्यागी, पीके दास, अनिल सिंह, प्रभाकर सिह, राजेश पांडेय, अश्वनी कुमार, प्रवीण कुमार, सुनील यादव, नीलेश बख्शी, राजेश शास्त्री, श्रवण जायसवाल, मनीष ओझा, आशीष बाजपेयी आदि मौजूद रहे।