नेपाल में 60 किलो सोना तस्करी मामले में दो और चीनी नागरिक गिरफ्तार, अब तक 23 लोग दबोचे गए

नेपाल की केंद्रीय जांच एजेंसी सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) ने शुक्रवार को सोना तस्करी मामले में दो और चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चीनियों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।

इस तरह सोना तस्करी मामले में अब तक कुल 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सीआईबी के प्रवक्ता कुबेर कदायत ने कहा कि इन लोगों पर सोने की तस्करी और संगठित अपराध का मामला दर्ज किया जाएगा।

Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/international/2-more-chinese-nationals-arrested-in-gold-smuggling-case-in-nepal-806061.html