नरसिंहपुर रोड पर पकड़ी गई 2.50 करोड़ की ड्रग्स, दक्षिण भारतीय बाप-बेटे व युवती समेत 4 गिरफ्तार

सागर-नरसिंहपुर रोड से बीती रात 2.50 करोड़ रुपए की ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है। यह कार्रवाई इंदौर-भोपाल के डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलीजेंस(डीआरआई) की टीम ने बीती रात की है। मौके से एक पिता-पुत्र के जोड़ा व युवती समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह ड्रग्स एफिड्राइन और स्युडो-एफिड्राइन के नाम से जानी जाती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपए प्रतिकिलो है। मंगलवार को पूरे सिविल लाइन स्थित सीजीएसटी (पूर्व सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम) ऑफिस में जब्ती की आधिकारिक प्रक्रिया चलती रही। टीम के एक सदस्य के अनुसार ये सारे लोग लग्जरी कार एक्सयूवी 500 क्रमांक डीएल-12 सीए 2051 में सवार थे। प्रारंभिक पूछताछ में इन लोगों ने यह दवा दिल्ली से दक्षिण भारत की तरफ ले जाने की बात कुबूल की है।

पिता-पुत्र पहले भी इस दवा की तस्करी में दबोचे जा चुके हैं : डीआरआई की टीम के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम अहसान अली और इब्राहिम अली निवासी चेन्नई (तमिलनाडू) है। दोनों पिता-पुत्र हैं और पहले भी इसी दवा की तस्करी करते पकड़े जा चुके हैं। इन लोगों ने रास्ते में पड़ने वाले चेक पोस्ट पर पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने साथ कार में एक युवती को भी बैठा रखा था। डीआरआई ने हालांकि इस युवती के नाम का खुलासा नहीं किया है। इसी तरह मौके से कार ड्राइवर भी पकड़ा गया है। इन तीनों की इस प्रकरण में भूमिका संदिग्ध है।

 

सौजन्य से: दैनिक भास्कर