नई दिल्ली। राजस्व सेवा की अधिकारी वनाजा सरना को सरकार ने सेंट्रल बोर्ड आॅफ एक्साइज एंड कस्टम (सीबीईसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। अभी तक यह सीबीईसी में मेम्बर थीं। 31 मार्च को सुश्री सरना अपना पद संभाल लिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर सीबीईसी को नए सिरे से आर्गनाइज करने के प्रस्ताव को मंजूर किया था। सरकार ने सेंट्रल बोर्ड आॅफ एक्साइज एंड कस्टम का भी नाम बदल कर सेंट्रल बोर्ड आॅफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सरकार का इरादा 1 जुलाई से जीएसटी को लागू करने का है। सीबीईसी के चैयरमेन नजीबशाह गये और ऐसा भी सुनाई दे रहा था कि नजीब शाह को एक्सटेंशन मिल सकती है। अफसरों कि सुनी जाये तो नजीब शाह के चेयरमेन बनने पर जिस तरह से लोगों को उम्मीद थी की बड़े-बड़े काम होंगे। नजीब शाह कुछ अफसरों के हित में अच्छे फैसले ले सकते थे। मगर अफसरी सूत्रों के अनुसार निराशा ही हाथ लगी। इस तरह वनाजा सरना से भी अफसरों को ज्यादा उम्मीद नहीं है वित्त मंत्री अरूण जेटली से अफसर उम्मीद ज्यादा लगा कर रखते है क्योंकि अभी तक के सभी मामलों मे वित्त मंत्री ने अफसरों के पक्ष में आदेश दिये है। खास तौर पर सुप्रिडेंट से ए.सी बनाये जाने में उनका पूरा सहयोंग रहा है चैयरमेन तथा मेम्बर पी.एन.वी की उदासीनता ने सभी अफसरों का दिल तोड़ रखा था।