धान खरीदी और कस्टम मिलिंग के संबंध में सुझाव देने हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक

रायपुर। खरीफ वर्ष (2020-21) धान की खरीदी और कस्टम मिलिंग नीति की समीक्षा करने और आवश्यक सुझाव देने के लिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में गठित मंत्री मण्डलीय उपसमिति की बैठक सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। बैठक में परिवहन मंत्री मो.अकबर, सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेेकाम, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, खाद्य विभाग के सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह, सहकारिता विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, कृषि विभाग के सचिव धनंजय देवांगन एवं प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम निरंजन दास उपस्थित थे।

 

सौजन्य से: ग्लिब्स