खाड़ी देशों से तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। एक बार फिर से लगातार इस तरह की घटना सामने आई है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर दो दिनों में 10 किलो सोना बरामद किया गया है। लगातार आए तस्करी के दो मामलों ने खलबली मचा दी है। दरअसल, पहले मामले में दुबई से एक पैकेट राजस्थान भेजा गया था।

बताते चलें कि इस बात की खबर लगते ही अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी और इस मामले में दो भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। छापेमारी के दौरान सोना और कीमती पत्थर बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत 5.66 करोड़ रुपये तक हो सकती है।