दुकानदार नहीं दे रहे जीएसटी के बिल

श्योपुर| केन्द्र सरकार ने जीएसटी लागू करने के बाद सभी दुकानदारों को इसी के तहत बिल देने को कहा है। लेकिन दुकानदार जीएसटी के बिलों को ग्राहकों को दे ही नहीं रहे है। यह हालात सिर्फ श्योपुर ही नहीं बल्कि, पूरे जिले में है। किराना व्यापारी से लेकर कपड़े, जूते के दुकानदार भी लोगों को कच्चे बिल पकड़ा रहे है। ग्राहक के मांगने पर भी दुकानदार बिल नहीं देते हैं। पक्का बिल मांगने पर दुकानदार एक साधारण कागज की पर्ची थमा देते हैं। ज्यादा कहने पर सामान वापस रखकर दूसरी दुकान से खरीदने की धौंस दिखाते हैं। पांडोला निवासी सत्यनारायण तिवारी का कहना है कि सामान खरीदते समय पक्का बिल लेना ग्राहक का हक है। लेकिन दुकानदारों को न तो ग्राहक के अधिकारों की चिंता है न नियमों की परवाह। श्री तिवारी ने दुकानदारों की मनमानी की शिकायत जिला प्रशासन एवं जीएसटी परिषद में करने की बात कही है।

सौजन्य से: दैनिक भास्कर