दिल्ली में इंटरनेशनल कस्टम दिवस सादगी तथा गरिमापूर्वक मनाया गया

मुख्य अतिथि वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कस्टम तथा सेंट्रल एक्साइज के अफसरों को 2015 के राष्ट्रपति अवार्ड के सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

कुछ अफसरों को  बेहतरीन कार्य के लिए डब्लूसीओ के सर्टिफिकेट से नवाजा गया

धर्मवीर आनंद
नई दिल्ली। हर साल की तरह दिल्ली में इंटरनेशनल कस्टम दिवस मनाया गया। कस्टम एण्ड सेंट्रल एक्साइज के अफसरों को राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये अवार्ड के सर्टिफिकेट दिये गयें। बेहतरीन काम के लिएकुछ अफसरों को डब्लूसीओ सर्टिफिकेट से नावाजा गया। मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई उनके साथ में वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार, वित्त सचिव हसमुख आधिया, सीबीईसी चेयरमेन नजीब शाह तथा सीबीईसी मेम्बर अनन्या रॉय भी उपस्थित थी और दिल्ली कस्टम की सेवा में तैनात अफसरों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विशेंष योगदान दिया। जिसमें प्रमुख रूप से ए.सी. सीपीएस तैवतिया, सुप्रिडेंट महेंद्र कपूर, एन.के झा, नवीन मनचंदा तथा इंस्पेक्टर पुनीत सेठी शामिल थे।