धर्मवीर आनंद
नई दिल्ली : आज देखा जाये तो दिल्ली अब कुछ हद तक स्मगलिंग बंद हो रही है। जब से चीफ कमिश्नर साहनी ने चीफ कमिश्नर दिल्ली का पद सम्भाला है।
एयर कार्गो जो दिल्ली का स्मगलिंग हब था कई बार बन्द हो चुका है। स्मगलर कम सीएचए खाली बैठा दिये गए है। आईसीडी तुगलकाबाद भी सख्ती की मार झेल रहा है। पड़पड़गंज में भी कभी-कभी धुंआ उठता नजर आता है। कमिश्नर से अब लोग बोर हो चुके हैं। साढ़Þे तीन साल हो चुके है एक ही कमिश्नर के पास नौ ड्राई पोर्ट है। पड़पड़गंज कमिश्नर के पास से सारा काम बल्लभगढ़Þ, गन्नौर, प्याला उस तरफ शिफ्ट हो गये हैं। एयरपोर्ट पर जो अफसर छुप कर पड़े रहते हैं। चौके-छक्के मारने के बाद वह भी नजर आने चाहिए। डॉक्टर जोन जोसफ की सख्ती के बाद अब दिल्ली में माफिया सीएचए की कमर टूटने लगी है।
अब स्मगलरों ने नवाशिवा मुम्बई तथा अन्य पोर्ट की तरह रुख किया है। दिवाली का सीजन है पटाखा माफिया भी पटाखे सड़क मार्ग से ही मंगवा रहे हैं।