दिल्ली एयर कार्गो इंपोर्ट में स्मगलिंग का धंधा जोरों पर बिना जांच के निकला जा रहा है माल

Image result for delhi air cargoसीएचए कम स्मगलर कर रहे है टैक्स की भारी चोरी

नई दिल्ली : मिसडिक्लरेशन तथा अंडर वेल्यएशन का खेल जोरो पर कंज्यूमर गुड्स हाई-वेल्यएशन का माल जैसे इलैक्ट्रिलय, जूते, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, पैन ड्राईव तथा कंप्यूटर पार्ट्स सूत्रों की माने तो सोना तक निकाला जा रहा है। क्रिमिनल टाईप सीएचए कर रहे है काम। सूत्र बताते है इस महीनें जम कर होगी स्मगलिंग डीआरआई की हिम्मत नहीं या कोई और वजह है? सूत्र बताते हे कि किसी नकली ब्रांडेड जूतों के इंपोर्टर ने सीएचए से कहा कि की अखबार में छप रहा है कि विदेशों से नकली ब्रांडेड जूता आ रहा है। उस क्रिमिनल सीएचए ने कहा कि अखबार की परवाह मत करो कोई कार्रवाई नहीं होती। उपर तक के अफसरों को पैसा जाता है तुम बस अपना काम करो।