दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम से कीमती सामान और 67 लाख रुपए की डीडी छुड़ाने के बहाने साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 68,500 रुपए ठग लिए

Image result for igi airportजयपुर| दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम से कीमती सामान और 67 लाख रुपए की डीडी छुड़ाने के बहाने साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 68,500 रुपए ठग लिए। इस संबंध में आदर्श कॉलोनी हटवाडा रोड निवासी किशोरी लाल ने विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार 9 सितंबर को पीड़ित के पास पटेल सूर्याना नाम की महिला का फोन आया। उसने पीड़ित को झांसा दिया कि वह लंदन से दिल्ली एयरपोर्ट पर आई है और उसके साथ कुछ कीमती सामान है जिसे कस्टम वालों ने पकड़ लिया। इसे छुड़ाने में मदद करें। पीड़ित ने 38500 रुपए नेफ्ट किए। इसके अलावा 67 लाख रुपए की डीडी छुड़ाने के लिए 30 हजार रुपए फोन पे एप से दिए। पीड़ित के अनुसार ठग पटेल सूर्याना ने बताया कि वह पूना की रहने वाली है और लंदन में शिपिंग कंपनी में कैप्टन है।

source by : bhaskar.com