दिल्ली एयरकार्गो एक्सपोर्ट में हुए ड्रॉ बैक घोटाले में दो अफसरों को सस्पेंड किया गया 4 छुट्टी पर

नई दिल्ली : दिल्ली एयर कार्गो एक्सपोर्ट शेड में हुए ड्रॉ -बैक घोटाले में अब दो कस्टम इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सस्पेंड किये गए अधिकारियों के नाम बोरे राम और अशोक कुमार इंदौरा बताया जा रहा है इसके अतिरिक्त चार अन्य कस्टम अधिकारियों को भी छुट्टी पर भेज दिया गया है।  rupee_660_050415054550

लेकिन इस पूरे मामले में इतने दिनों बाद भी जाँच विभाग अभी तक इस पकडे गए माल के असली मालिक तक नही पहुँच पाई है जबकि सीएचए को ही करवाई के दायरे में रखा गया है।  सूत्रों की माने तो यह व्यक्ति दिल्ली यमुना पार इलाके का रहने वाला है, जो पहले भी डीआरआई की गिरफ्त में रह चुका है,सूत्रों के अनुसार  इस व्यक्ति के दिल्ली एनसीआर में दो बेंक्वेट हाल भी है। इस मामले को लेकर यह सवाल भी उठ रहे हैं कि पहले इस फर्जी माल को एक्सपोर्ट कराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करना चाहिए था जो कि गिरफ्त से अभी दूर है, इसके बाद कस्टम अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए थी।