दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महिला को किया गया गिरफ्तार

Image result for drugsनई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजम्बी मूल की महिला को एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने टर्मिनल तीन पर कुछ शक होने पर रोका और जब उनके समान की तलाशी शुरू की तो उसमें कुछ पाइप वायर और रोल मिले कस्टम अधिकारियों ने जब उनको खोला तो उसमें 10.69 किलो अच्छी किस्म की हेरोइन निकली कस्टम के मुताबिक बेहद अच्छी क्वालिटी की बरामद हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में 45 करोड़ है। कस्टम ने महिला को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
कस्टम ने अगस्त 2018 में भी दो अलग अलग केस में तीन विदेशियों को 2.352 किलो कोकीन के साथ गिरफ्तार किया थी जो कैप्सूल की शक्ल में कोकीन को अपने पेट मे छुपा कर लाए थे। जिसकी कीमत भी 13.50 करोड़ थी।