तुगलकाबाद कंटेनर डिपो दिल्ली से बाहर शिफ्ट करने के मामले पर एनजीटी का नोटिस

नई दिल्ली ; नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने उस याचिका पर केंद्र, दिल्ली सरकार और अन्य से जवाब मांगा है,icd

जिसमें साउथ दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित कंटनेर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) को दिल्ली से बाहर शिफ्ट करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में डिपो में बड़े-बड़े कंटेनर ढोकर लाने वाली भारी गाड़ियों की लगातार आवाजाही से एयर पॉल्यूशन बढ़ने की बात कही गई है। एनजीटी अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अगुवाई वाली बेंच ने केंद्र, दिल्ली सरकार और अन्य सभी संबंधित अथॉरिटीज को नोटिस जारी किया और पूछा कि सीसीआई को तुगलकाबाद से हटाकर दिल्ली से बाहर कहीं और शिफ्ट क्यों न कर दिया जाए? ट्रिब्युनल ने गौर किया कि बड़े पैमाने पर कंटेनर ढोकर लाने वाली हैवी गाड़ियों की सीसीआई में लगातार आवाजाही की वजह से इलाके में एयर पॉल्यूशन बढ़ने के साथ-साथ साउथ दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है।

 

Source : NBT