तस्करी के आभूषण के साथ एक गिरफ्तार

सीतामढ़ी। बैरगनिया में एसएसबी 20 वी बटालियन के जवानों ने एक लाख रुपये मूल्य के सोना के आभूषण के साथ पूर्वी चंपारण के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मलकानिया निवासी भगवान साह के रूप में की गई है। जब्त आभूषण के साथ आरोपी को कस्टम के हवाले कर दिया गया है। इसी पुष्टि एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अमरनाथ गुप्ता ने की है। बताया कि नेपाल के रौतहट जिले से सोना के आभूषण लेकर उक्त तस्कर बॉर्डर पीलर संख्या-344/2 से भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय पकड़ा गया। उसके पास से 43.42 ग्राम सोना के आभूषण को जब्त किया गया। जब्त आभूषण की कीमत 99 हजार 528 रुपये आंकी गयी है।तस्करी के आभूषण के साथ एक गिरफ्तार

सौजन्य से: जागरण