तमिलनाडु में विमान यात्री से 12 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त

Image result for goldतिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)शहर के हवाईअड्डे पर शनिवार को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने एक विमान यात्री से 12 लाख रुपये मूल्य का अघोषित सोना जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एयर इंटेलीजेंस अधिकारियों ने उम्मूल बरगट के सामान से सोने की चूड़ियां और चेन बरामद की जिनका वजन 338 ग्राम है और इनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई गई है। उम्मूल बीती रात मलेशिया से यहां पहुंचा था ।

source by PTI