ड्रग्स को कंडोम के अन्दर छिपाकर अपने प्राइवेट पार्ट से बांधकर कर रहा था ड्रग्स तस्करी

कॉन्डम में छिपाकर कर रहा था ड्रग्स तस्करीचेन्नई. रोजाना ही ड्रग्स तस्करी के लिए नए-नए और अजीबोगरीब तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं. ड्रग्स तस्करी का ऐसा ही एक मामला चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखने को मिला. सीआईएसएफ अधिकारियों ने यहाँ बुधवार को 100 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, यह व्यक्ति ड्रग्स को कंडोम के अन्दर छिपाकर अपने प्राइवेट पार्ट से बांधकर चेन्नई से श्रीलंका के कोलंबो ले जा रहा था.

व्यक्ति ने कंडोम में हेरोइन भरकर इसे अपने लिंग पर पहन रखा था. वह चेन्नई से कोलम्बो जा रहा था. पर एअरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ अधिकारी को उस पर शक हुआ. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें व्यक्ति का पेल्विस एरिया सामान्य से बड़ा लगा. इसके बाद जब उन्होंने जांच की तो पाया कि उसने कंडोम में हेरोइन भरकर उसे अपने लिंग पर रबर बैंड से बांध रखा था. वह लगभग 100 ग्राम हेरोइन को छिपाकर ले जा रहा था.

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपी व्यक्ति चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टोरकीपर के तौर पर काम करता है. मामला कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.

sojnya se : news Track