डीजी-डीआरआई कस्टम चीफ कमिशनर – प्रिवेंटिव चीफ कमिशनर ध्यान दे।

आईसीडी पड़पड़गंज एक्सपोर्ट में स्मगलिंग का धंधा जोरों पर। 11/12/2020 को पड़पड़गंज आईसीडी में 31 अक्टूबर 2019 का खेल दोहराया गया। आईसीडी पड़पड़गंज में पिछले 10 दिनों में हुये एक्सपोर्ट में 90 परसेंट कटा-फटा माल भेजा जा रहा है फर्जी कंपनियों के द्धारा। ड्राॅबैक जीएसटी आरओसीटीएल और डीएफआई लेने के लिए सरकार को अरबों का चूना लगेगा अगर यह कंटेनर समय रहते न रोके गये तो। आज मगर जांच की जाए तो सारा देष हैरान रह जाएगा की भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत से अरबों का चूना सरकार को यह ड्राॅबैक स्मगलर कैसे लगा रहे हैं। रेवेन्यू न्यूज के पास पूख्ता सबूत है।दूसरी तरफ दिल्ली एयर कार्गो इम्पोर्ट में चाईन से नकली जूतों का धंधा जोरों पर। 70 प्रतिषत ब्रैंडेड जूते नकली आ रहे हैं मिलीभगत से। कोविड के समय में आने वाली जो 1-2 फलाईट आती है उसमें लगभग स्मगलिंग गुड्स ही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *