नई दिल्ली : (मुझे और जीने की चाहत न होती, अगर तुम न होते) यह गाना डीआरआई पर फिट बैठता है। अगर आज डीआरआई डिपार्टमेंट न होता तो शायद स्मगलरों की संख्या इतनी होती कि सरकार से डयूटी चोरी रुकती ही नहीं। यह बात कस्टम डिपार्टमेंट की अन्य एजेंसियों के अफसर भी अपनी बातचीत में बताते है कि डीआरआई न होती तो क्या होता। अभी पिछले दिनों डीआरआई ने करोड़ों रुपये की डयूटी चोरी पकड़ कर दिखा दिया कि अगर स्मगलरों के इरादे बुलंद है तो डीआरआई भी कम नहीं है, ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’। करोड़ों की सुपारी पोल्सी का मिस-यूस करके लाई गई थी। तीन करोड़ के लगभग डयूटी जमा हुई। आईसीडी तुगलकाबाद में मिस-डिक्लरेशन करके पटाखे लाये जा रहे थे। 8 कंटेनर पकड़े, दो गिरफ्तार किये गये और इम्पोटेंड सिगरेट पकड़ी यह केस अभी प्रिवेंटीव को दे दिया गया हैं आगे की जांच के लिए। इस तरह से डीआरआई हेडक्वाटर ने कम स्टाफ होते हुये भी अपनी डयूटी निभाई।
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 274हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 246तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 205वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...