डीआरआई ने 4.68 करोड़ की हेरोइन बरामद की एक गिरफ्तार

Image result for करोड़ की हेरोइनपटना। म्यांमार से लाए गए 4.68 करोड़ की हेरोइन के कन्साइनमेंट के साथ तस्करों का एक कैरियर पिंकू वैद्य किशनगंज बस स्टैंड पर डीआरआई के हत्थे चढ़ गया। तलाशी में उसके पास से 1.56 किलो हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन की इस खेप को म्यांमार से किशनगंज के रास्ते ट्रेन के जरिए कोलकाता भेजने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना जिले का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि हेरोइन की इस खेप की डिलिवरी कोलकाता में राहुल शेख को दी जानी थी। हेरोइन तस्करी के इस मामले के तार मणिपुर से भी जुड़े हुए हैं।