डीआरआई ने 21 करोड़ की हेरोइन बरामद की दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

Image result for डीआरआई ने 21 करोड़वाराणसी। डीआरआई के अधिकारियों ने नारकोटिक्स पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7.14 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए इन तस्करों में दो महिलाएं व एक पुरुष हैं।
ये लोग पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश के इन प्रतिबंधित नार्कोटिक्स पदार्थों की तस्करी में अच्छे परिवार की महिलाओं के जरिए अपने मंसूबो को अंजाम देते थे।
राजस्व खुफिया निदेशालय डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी खेप को लाने के लिए इन महिलाओं को एक विशेष तरीके की बेल्ट में रख कर हेरोइन को ठिकानों तक पहुंचाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती थी। इसके पहले वाराणसी में वर्ष 2016 में 7 किलोग्राम हेरोइन के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।