मुंबई : डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और इसके दो सहायकों को अवैध तरीके से एंटी-डंपिंग ड्यूटी चोरी के आरोप में कारण बताओ नोटिस भेजा है। डीआरआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार वोडाफोन ने सिंक्रोनाइझेशन डिजिटल पदानुक्रम (एस.डी.एच.) ट्रांसमिशन उपकरण को चीन से आयात किया कि यह नॉन एसडीएच उपकरण है और इस पर ड्यूटी चोरी की। सरकार द्वारा distrustfully low-priced आयात पर एंटी- डंपिंग ड्यूटी में छूट दी जाती है।