पटना। बिहार की राजधानी पटना में डीआरआई की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। डीआरआई की टीम ने पाटलीपुत्र स्टेशन के नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन से 17000 पैकेट कोरिएन मेड सिगरेट बरामद किया है। इन विदेशी सिगरेट की कीमत करीब 60 से 65 लाख रुपए की बताई जा रही है। डीआरआई के मुताबिक ये सिगरेट गुवाहाटी से आनंद विहार बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पार्सल के जरिए इसे भेजा जा रहा था लेकिन डीआरआई की छापेमारी में भारी मात्रा में ये सिगरट मिलें। डीआरआई की टीम के अधिकारी का कहना है किए गुप्त सूचना के आधार पर अवैध सिगरेट की सप्लाई को पकड़ा गया है। मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। ये सिगरेट किसके पास सप्लाई किया जा रहा था मामले को लेकर जांच जारी है।