इंदौर : पीथमपुर में बड़ी कार्यवाई करते हुए डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) इंदौर ने 47.50 करोड़ रूपये का ड्रग्स जब्त की है। रेव पार्टीयों में प्रतिबंधित एफेड्रिन प्रचलन के लिए कुख्यात है। डीआरआई इंदौर की टीम ने पीथमपुर में दवा कंपनी की आड़ में चल रहे अवैध गोदाम पर छापा मारा। यहां से 236 किलो एफेड्रिन पाउडर जब्त किया, जिसकी अंतराष्टी्रय बाजार में कीमत 47.50 करोड़ से ज्यादा बताई है। गोदाम से चार कर्मचारियों को पकड़ा है। इनसे गोदााम व कंपनी संचालकों के संबंध में पूछताछ जारी है, जिन्हें समन जारी किए है। अहमदाबाद में पूर्व विधायक भावसिंह राठौर का बेटा किशोर अपने गिरोह के साथ रिया इंडस्ट्रीज के आड़ में यह काम कर रहा था। सोलापुर (महाराष्ट्र) से पाउडर मंगाकर विदेश के कई शहरों में भेज रहा था। एफेड्रिन एनडीपीएस एक्ट के तहत सूची-ए में प्रतिबंध हैं। दवा बनाने वाली कंपनियों को इसके उपयोंग के लिए फूड एंड ड्रग एडमिनेस्ट्रशन का लाइसेंस लेना होता है सूत्रों की माने तो डीआरआई को पूरे गिरोह के पकड़े जाने पर 100 किलो से ज्यादा एफड्रिन जब्त होने की उम्मीद है। डीआरआई का रिजनल कार्यालय एक साल पहले ही इंदौर में खोला गया है। पहले पश्चिम जोन के मुख्यालय मुंबई से सारा कमकाज देखा जाता था। एफेड्रिन का उपयोग अस्थमा व अन्य बीमारियों कि दवाई बनाने में उपयोग किया जाता है। प्रतिबंध नारकोटिक्स ड्रग्स एफेड्रिनको प्रोसेस कर क्रिस्टल मेथ बनाया जाता है, जिससे मेथाफेटामाइन बनाया जाता है। रेव पार्टीयों में इस ड्रग्स का इस्तेमाल पावर बूस्टर के तौर पर प्रचलित है। यह ड्रग्स हर्बल फ्यूल, ची पाउडर हर्बल एक्सटेकसी, जेस्ट आदि नामों से अफसरों का कहना हे कि अब तक की सबसे बड़े कार्रवाई में क्रेता और विक्रेता छापामार के हत्थे चढ़ गए। एफेड्रिन का खरीदार मुंबई से आया था। यह कैरियर बिजनेस है। देश के अलग अलग स्थानों के लोग यहां एफेड्रिन बनाने में संलिप्त हैंं जिस फैक्टी में कार्रवाई की गई है, उस जगह को किराये में उपयोग में लाया जा रहा था। पकड़े गए लोगों की एक फैक्टी संभवत: खलघाट में है। गल्फ और अब्रॉड में बनने वाली दवाओं में इसका उपयोग होता है। 16 अपै्रल को ऐसी ही दवा फैक्टी में 270 करोड़ रूपए की 1300 किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी। इंदौर में हुई कार्रवाई उससे ही जुडी मानी जा रही है।
Similar artilces

धार्मिक
2 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीएसएफ की कार्रवाई
Jan 12, 2023 20कोलकाता: कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मियों ने फिर एक बार सोने की तस्करी का भंडोफाड़ कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला पश्च...
घरेलू उड़ान में सोना तस्करी, पेस्ट फॉर्म में लाया था सोना
Jan 12, 2023 19नागपुर। कस्टम विभाग ने मंगलवार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर नागपुर एयरपोर्ट पर अब्दुल रकीब को 1.23 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया। सोना पेस्ट फॉर्म में...
हैदराबाद में तस्करी कर लाया गया 61.72 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त
Mar 10, 2022 286हैदराबाद, सीमा शुल्क विभाग ने शनिवार को हैदराबाद के हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से 1,144 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत करीब 61.72 लाख रुपय...
सोना तस्करी मामले की आरोपी स्वप्ना सुरेश आरएसएस समर्थित एनजीओ में शामिल
Mar 10, 2022 260तिरुवनंतपुरम: कुख्यात सोने की तस्करी मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश शुक्रवार को आरएसएस समर्थित एनजीओ एचआरडीएस इंडिया में शामिल हो गई।...
कैरियर के तौर पर इस्तेमाल हो रहे कमाई के लिए अरब देशों में जाने वाले पूर्वांचल के युवक
Mar 10, 2022 217वाराणसी। इंटरनेशनल फ्लाइट के शुरू होते ही बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर सोना तस्करों की सक्रियता बढ़ गयी है। दुबई, शारजहा से सोना तस्...