डीआरआई ने दुबई और श्रीलंका से लगभग 6.88 करोड़ रुपये के मूल्य वाले सोने की कथित तौर पर तस्करी कर भारत लाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया

Image result for goldचेन्नई  : डीआरआई ने दुबई और श्रीलंका से लगभग 6.88 करोड़ रुपये के मूल्य वाले सोने की कथित तौर पर तस्करी कर भारत लाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबकि यह जानकारी सामने आयी है। उसमें कहा गया कि सभी चार आरोपियों . गिरोह के सरगनाए उसके सहयोगी और करीबी रिश्तेदार और दो अन्य को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुएए डीआरआई अधिकारियों ने मंगलवार को 20.6 किलोग्राम सोना जब्त कियाए जिसकी कीमत 6.88 करोड़ रुपये है। इसे उस गिरोह ने एक आवासीय परिसर में छिपाया था। तस्करी का सोना पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की गई एक बीएमडब्ल्यू कार और 21 लाख रुपये भी जब्त किए गए। बयान के मुताबिकए जांच से पता चला कि जब्त सोने को दुबई से तस्करी कर मुंबई के रास्ते चेन्नई लाया गया था। जांच एजेंसी ने बतायाए ष्ष्सोने का एक हिस्सा तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों के माध्यम से सीधे श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया गया था।

source by :- NBT