डीआरआई ने दिल्ली के व्यापारी से सोना, करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शुक्रवार को यहां करोल बाग इलाके में एक आभूषण व्यापारी के पास से 14 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और नकदी जब्त की। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि व्यापारी के पास से 11 करोड़ रुपये से अधिक का कुल 35 किलोग्राम सोना जब्त किया गया।

उन्होंने बताया, आशंका है कि यह सोना देश में तस्करी कर लाया गया है।

उन्होंने बताया कि डीआरआई अधिकारियों ने 3.25 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए।

सौजन्य से:: बिसनेस स्टैंडर्ड