डीआरआई ध्यान दे!

Image result for directorate of revenue intelligence logoसूत्रों के हवाले से पता चला है कि पीएमओ से आने वाली इंफोरमेशन तथा शिकायतों को बिना जांच के ही रद्ी में डाल दिया जाता है। रेवेन्यू न्यूज के पास इस तरह का मामला आया है जिसमें पता चलता है कि इन शिकायतों तथा इंफोरमेशनों को पर्सनल लेवल पर जांच करके या बिना जांच के ही दबा दिया जाता है। डीआरआई में स्टाफ कम है इस बात को हम अगले अंक में लिखेंगे की इतनी बड़ी दिल्ली है बीसीओं पोर्ट है मगर डीजेडयू का स्टाफ 20 लोगों का भी नहीं है। कोई आना नहीं चाहता या सरकार ज्यादा स्टाफ भर्ती ही नहीं करना चाहती क्यों?