गाजियाबाद। त्योहारी सीजन में ट्रांसपोर्टरों के 62 वाहनों में जीएसटी चोरी का सामान पकड़ा गया है। राज्यकर विभाग के सचल दलों ने चेकिंग के दौरान बीते दो महीनों में इन वाहनों को ट्रेस कर टैक्स की रकम जमा कराई है। अन्य मालवाहक वाहनों में महज 2.8 फीसदी में ही जीएसटी चोरी पकड़ी गई है, जबकि ट्रांसपोर्टरों की जांच में 100 फीसदी वाहनों में चोरी का सामान मिला है।
Ghaziabad News: ट्रांसपोर्टरों के वाहनों में ज्यादा पकड़ी जा रही जीएसटी चोरी

गाजियाबाद। त्योहारी सीजन में ट्रांसपोर्टरों के 62 वाहनों में जीएसटी चोरी का सामान पकड़ा गया है। राज्यकर विभाग के सचल दलों ने चेकिंग के दौरान बीते दो महीनों में इन वाहनों को ट्रेस कर टैक्स की रकम जमा कराई है। अन्य मालवाहक वाहनों में महज 2.8 फीसदी में ही जीएसटी चोरी पकड़ी गई है, जबकि ट्रांसपोर्टरों की जांच में 100 फीसदी वाहनों में चोरी का सामान मिला है।
त्योहारी सीजन में माल की खरीद-फरोख्त बढ़ जाने के कारण जीएसटी चोरी की आशंका भी बढ़ जाती है। इसी वजह से राज्यकर विभाग के सचल दलों ने सितंबर और अक्तूबर माह में वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी थी। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जोन-दो के सचल दलों ने सितंबर में 9126 वाहनों की और अक्तूबर में 9239 वाहनों की जांच की है। दो महीने में की गई कुल 18365 वाहनों में से 515 में जीएसटी चोरी का ले जाते हुए पकड़ा गया है। इन वाहनों से मिले सामान की एवज में जीएसटी और जुर्माने के रूप में 8.09 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं।

दूसरी ओर, इन दो माह में जोन-दो के सचल दलों ने ट्रांसपोर्टरों के कुल 62 वाहनों की चेकिंग की। इन सभी 62 वाहनों में जीएसटी चोरी का सामान पकड़ा गया है। इन 62 वाहनों के संचालकों और सामान के मालिकों से 2.32 करोड़ रुपये जुर्माना और टैक्स वसूला गया है। ट्रांसपोर्टरों के 100 फीसदी वाहनों में जीएसटी चोरी पकड़े जाने पर निगरानी और बढ़ा दी गई है।
—-
खुफिया रास्तों से भी ले जाए जा रहे वाहन
माल वाहक वाहनों पर अब फास्टैग की तरह राज्यकर विभाग की ओर से आरएफआईडी टैग लगा दिए गए हैं। राज्यकर विभाग की ओर से इन टैग को स्कैन करने के लिए जगह-जगह स्कैनर लगाए गए हैं, ताकि पता चल सके कि कौन सा वाहन माल लेकर कहां तक गया है और उसके पास ई-वे बिल कहां तक माल ले जाने के लिए था। राज्यकर विभाग की टीमों की नजरों से बचने और जीएसटी चोरी के लिए वाहन चालकों ने खुफिया रास्ते तलाश लिए हैं। त्योहारी सीजन में वह ऐसे रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं जहां आरएफआईडी टैग नहीं लगे हैं और वह निगरानी से बच सके। राज्यकर विभाग ने भी ऐसे खुफिया रास्तों का पता लगाकर उन पर टीमों को तैनात कर दिया है।
——
त्योहारी सीजन में सामान की ढुलाई करने वाले वाहनों की जांच की संख्या बढ़ाई गई है। लक्ष्य से ज्यादा वाहनों की चेकिंग कराई गई। जिसमें तकरीबन 8 करोड़ से ज्यादा का राजस्व राज्यकर विभाग को मिला है। सभी सचल दलों को निगरानी बढ़ाकर वाहनों की चेकिंग और बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। – दिनेश कुमार मिश्रा, अपर आयुक्त, राज्यकर विभाग जोन-दो