टी-3 पर कस्टम अधिकारियों ने तीन अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत पांच यात्रियों को सोने की स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया

Image result for t-3 igi आईजीआई एयरपोर्ट : यहां टी-3 पर कस्टम अधिकारियों ने तीन अलग-अलग मामलों में एक महिला समेत पांच यात्रियों को सोने की स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 60 लाख रुपये का सोना और लाखों रुपये की कीमत की विदेशी करेंसी जब्त की गई है। महिला यात्री अपने शरीर में छिपाकर सोना लाने का प्रयास कर रही थी। इसके पास से अंडे के आकार की सोने की दो बॉल बरामद की गई।

कस्टम ने बताया कि महिला यात्री दुबई से टी-3 उतरी थी। इनके पास करीब 11 लाख रुपये का सोना जब्त किया गया। इससे पहले भी यह इसी तरह से गोल्ड यहां ला चुकी थी। आबू धाबी से दो और जेद्दा से आए दो भारतीय यात्रियों को करीब 48 लाख रुपये के सोने के साथ पकड़ा गया। ये सभी पहले करोड़ों रुपये का सोना यहां ला चुके थे। इन लोगों को ग्रीन चैनल पार करने के बाद पकड़ा गया।

source by : NBT