चेन्नई एयर कस्टम्स ने जब्त की विदेश से लाई गई 5210 एक्स्टसी पिल्स

 

चेन्नई एयर कस्टम्स ने जब्त की विदेश से लाई गई 5210 एक्स्टसी पिल्सचेन्नई, एएनआइ। चेन्नई एयर कस्टम्स ने 2 डाक पार्सल से एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत 5210 एक्स्टसी पिल्स जब्त की गई है। जिसमें से 100 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, और मेथ पाउडर शामिल है जिसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये है।  चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद सीमा शुल्क आयुक्त ने कहा कि ये सब विदेशी डाकघर बेल्जियम और नीदरलैंड से आए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में तमिलनाडु में सोना तस्करी का मामला सामने आया था। कस्टम (सीमा शुल्क) अधिकारियों 4 अगस्त को चेन्नई एयरपोर्ट पर पेस्ट फॉर्म में 1.48 किलो सोना बरामद किय था जिसकी कीमत 82.3 लाख रुपए बताई गई थी।

उन्होंने बताया कि चेन्नई हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने पेस्ट फॉर्म में 1.48 किलो सोना जब्त किया था। बाजार में इसकी कीमंत 82.3 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।