जूतों में छुपाकर अब तक ला चुके थे 1.85 करोड़ का सोना

जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर मस्कट से आई फ्लाइट हैदराबाद निवासी अब्दुल अली जलील, उसकी पत्नी शिल्पा उत्तमचंद और ओमान निवासी अलम मुबारक को  2.7 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। विमान से उतरने पर तीनों के चाल पर कस्टम्स अधिकारियों को शक हुआ। जांच करने पर जूतों के सोल में सोने के बिस्किट मिले। जलील के जूतों में 3, शिल्पा और अलम के सैंडिलों में 10-10 बिस्किट थे। इस तरह तीनों से कुल 23 सोने के बिस्किट मिले। जिसकी कीमत करोडों में आंकी जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों छह महीने में कई बार विदेश यात्रा कर चुके हैं। इससे पहले अलम मुबारक से मई में और शिल्पा उत्तमचंद से जून में मुंबई एयरपोर्ट पर एक-एक किलो सोने की चूडिय़ां बरामद हो चुकी हैं। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से कम होने के कारण जुर्माना लगा कर छोड़ दिया था।
तस्करी के मामले में एयरपोर्ट पर पकड़े गए दंपती और विदेशी नागरिक ने पूछताछ में कबूल किया कि वह पिछले छह महीने में 3.85 करोड़ का 14 किलो सोना तस्करी कर यहां ला चुके हैं। इससे पहले कस्टम्स ने जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल एयर इंडिया के कर्मचारी को तीन किलो सोना तस्करी करते पकड़ा था।