हैदराबाद: गोल्ड पहनने की चाह हर किसी को होती है। गोल्ड काफी महंगा होता है तो उसकी तस्करी भी खूब होती है। विदेशों से चोरी छिपे सोना लाने के मामले अक्सर सामने आते हैं, लेकिन जब सोने की तस्करी के अजीबोगरीब वीडियो सामने आते हैं तो हर कोई हैरान हो जाता है। सोने की तस्करी के ऐसे ही कुछ वीडियो त्रिची एयरपोर्ट (तमिलनाडु) और हैदराबाद एयरपोर्ट से सामने आए हैं। बीते 17 अगस्त को कस्टम विभाग की टीम ने त्रिची एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री के पास से 281 ग्राम सोना बरामद किया है। इसकी कीमत करीब 16 लाख बताई जा रही है। यात्री ने अपनी लुंगी में सोना छिपा रखा था।
गोल्ड तस्करी के दो अजीबोगरीब मामले शनिवार को भी सामने आए हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने इंडिगो फ्लाइट की फ्लाइट से जेद्दा से आ रहे एक यात्री को रोककर तलाशी ली तो 19.62 लाख रुपये का 326 ग्राम सोना बरामद हुआ। यात्री ने जूते के फीते वाली जगह पर सोने की छोटी-छोटी रिंग छिपा रखी थी।
वहीं हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही एक यात्री जो इंडिगो की फ्लाइट से कुवैत से भारत आ रहा था, उसके पास से भी 165.5 ग्राम सोना बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 9.16 लाख रुपये है। इस यात्री ने अपने लगैज में सोना छिपा रखा था। इसकी जेब से 2 सोने की चेन और अंगूठियां भी बरामद हुई है।