जीएसटी से जुड़ी हर समस्या का कार्यशाला में होगा निदान

चंबा। आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से 30 अगस्त को होटल आशियाना में सेवाकर संबंधित मुद्दों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें जीएसटी के अंतर्गत आने वाला हरेक व्यक्ति दुविधा का समाधान पा सकता है। इस कार्यशाला वह हर कोई व्यक्ति को जीएसटी के दायरे में आता है, कार्यशाला में भाग ले सकता है। कार्यशाला में जीएसटी भरने से लेकर अन्य सभी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी नविंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार, दुकानदार और व्यापारी जो भी जीएसटी के दायरे में आता है।

वह इस कार्यशाला में आकर समस्या को विभागीय अधिकारी के समक्ष रख सकता है। उसका समाधान कार्यशाला के दौरान किया जाएगा। कार्यशाला के लिए जिले के सभी उपमंडलों के आलाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यशाला में उपस्थिति दर्ज करवा पाएं। उन्होंने जीएसटी के दायरे में आने वाले हर वर्ग से आग्रह किया है कि वह इस कार्यशाला में आकर समस्या का निदान पाएं। ताकि भविष्य में उन्हें जीएसटी संबंधित कोई भी परेशानी पेश न आए।

GST

सौजन्य से: अमर उजाला