जीएसटी सुप्रिडेंट को आयुक्त ने किया सस्पेंड़

Image result for bribeरोहतक | सीबीआई ने पहली बार जीएसटी के नाम पर रिश्वत मामले में प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने फतेहाबाद के राइस मिलर से सात लाख रुपए रिश्वत लेते रोहतक से जीएसटी अधीक्षक सुदेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। साथ सीबीआई की दूसरी टीम ने सुदेश के पश्चिम विहार, दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी की। वहां से सवा लाख रुपए नकद और लॉकरों की चाबियां बरामद की गई हैं। केंद्र की ओर से सुदेश की तैनाती की गई थी। सीबीआई की टीम शाम 4 बजे जीएसटी आॅफिस (आयुक्तालय) पहुंची। जहां गिरफ्तारी के बाद से रात 10 बजे तक कार्रवाई चलती रही। दरअसल, फतेहाबाद के राइस मिलर राजकुमार जिंदल ने सीबीआई को शिकायत दी थी कि जीएसटी अधीक्षक ने उसे अप्रैल में धान खरीद और चावल बिक्री के रिकॉर्ड मामले में समन जारी किया था। बाद में उसने जीएसटी का डर दिखाकर रिश्वत मांगनी शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी 28 अगस्त को एक लाख रु. ले चुका है। सीबीआई ने मिलर को रोहतक बुलाकर बाकी के रुपए देने के लिए भेजा, तभी अधीक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया।

दिल्ली में आवास पर भी छापे

सवा लाख रुपए नकद और लाॅकर की चाबियां बरामद 
होटल से डीवीडी बरामद
अप्रैल में जीएसटी से जुड़े अफसरों ने राइस मिल में छापामारी की थी। बाद मेें मामला निपटाने को रोहतक में जाट भवन के साथ बने एक होटल में सेटिंग की गई थी। वहां की रिकॉर्डिंग बरामद की गई है। सीबीआई ने राइस मिलर के दो फोन सील किए हैं। फोन में रिकॉर्डिंग के तथ्य हैं। आरोपी को चंडीगढ़ ले जाया गया है। मंगलवार को चंडीगढ़ में सैंपल की जांच होगी और रिकॉर्डिंग से उसे मिलाया जाएगा।