जीएसटी में बड़ा घोटाला सरकार को लगा 50 करोड़ का चूना

गुरुग्राम: देश में जीएसटी के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर सबसे बड़ा घौटाला करने के मामला सामने आया है। ये घोटाला साइबर सिटी गुरुग्राम में हुआ है। इस घौटाले से सरकार को करीब 50 करोड़ का चूना लगाया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हैरानी की बात ये है कि चूना लगाने वाली कंपनी ने अपना जो पता दिया हैए उस पते पर नाई की दुकान है धोखाधड़ी करने वाले डीलरों का पर्दाफाश करते हुए हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने गुरुग्राम के सदर थाने में केस दर्ज करवाया है। अधिकारी ने शिकायत में कहा कि उनके पास नया बाजार दिल्ली निवासी विजय ने गुरुग्राम के सेक्टर-40 में एक कंपनी मैसर्स विपिन अन्टरप्राइजेज के नाम पर बनाई ।
इसका वैट के तहत रजिस्ट्रेशन कराया गया। यह पूरा प्रोेसेस आॅनलाइन किया गया। उक्त कंपनी का वर्ष 2016-17 में आॅनलाइन रिटर्न भी भरा गया। जिसमें प्रदेश के अंतर्गत 44.88 करोड़ रुपए की खरीदारी दिखाई गई जबकि प्रदेश के बाहर से 29.31 करोड़ रुपए की खरीददारी दिखाई गई। इसी वर्ष में 44.78 करोड़ रुपए की बिक्ररी दिखाई गई। आरोपी द्वारा 49,16 करोड़ रुपए का जीएसटी रिफंड क्लेम किया गया है। ऐसे में जब जांच की गई तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन के वक्त आॅनलाइन दस्तावेज दिए गए लेकिन उनकी हार्ड कापी कार्यालय में जमा नहीं करवाई गई।