जीएसटी में नामांकन की समय सीमा बढ़ी

Image result for gst

फैजाबाद : जीएसटी नामांकन में अपेक्षित कामयाबी न मिलने पर वाणिज्य कर आयुक्त मुकेश मेश्राम ने नामांकन की अवधि 17 जनवरी तक बढ़ा दी है। जिले में 10 हजार से अधिक व्यापारी हैं। जीएसटी में नामांकन कराने वाले व्यापारियों की संख्या अभी तीन हजार तक भी नहीं पहुंच सकी है। व्यापारियों को जो नोटिस नामांकन में तब्दीली कराने की मिल रही है, वह अंग्रेजी में है। गांव का वैट में पंजीकृत व्यापारी समझ नहीं पा रहा है। नोटिस तामीला के बाद वह अधिवक्ता के पास भाग कर आ रहा है। यही नहीं करीब दो हजार से अधिक जीएसटी में नामांकन कराने की नोटिस वाणिज्य कर मुख्यालय को अभी विभाग से नहीं मिली है। नामांकन के लिए पहले 10 जनवरी तक मौका व्यापारियों को दिया गया था। दो तिहाई व्यापारियों का जीएसटी में नामांकन न होने से वाणिज्य कर मुख्यालय को अवधि बढ़ानी पड़ी। वाणिज्य कर सूत्रों ने बताया कि कमोबेश सूबे के अन्य जिलों में भी जीएसटी में व्यापारियों के नामांकन की यही स्थिति है। व्यापारियों का कहना है कि वाणिज्य कर विभाग से जीएसटी में वैसा रिस्पांस नहीं मिल रहा है, जैसा वैट में पंजीकरण के समय मिला था। विभाग ने जीएसटी के लिए हेल्प डेस्क जरूर बनाया है। हेल्प डेस्क पर व्यापारियों को अपने अधिवक्ताओं से मिलने की सलाह दी जाती है। विभागीय कैंपों में भी व्यापारियों का जीएसटी में नामांकन कम, व्यापार करने के लिए नामांकन कराने के लिए अपने अधिवक्ता से मिलने की सलाह ज्यादा दी जाती है। प्रभारी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-एक राजीवमणि त्रिपाठी ने बताया कि जीएसटी में नामांकन कराने की अवधि बढ़ने के बाद विभागीय कैंप शुरू करा दिया गया है।

सौजन्य से : दैनिक जागरण