जीएसटी में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में व्यापारी पर केस दर्ज

रतिया | शहर पुलिस ने जीएसटी अधिकारी एवं ईटीओ संजय खिचड़ की शिकायत पर रतिया की एक फर्म के मालिक के खिलाफ 5 अप्रैल 2018 से लेकर 25 नवंबर 2019 तक सामान की खरीद बेच में जीएसटी में करोड़ों रुपये की गड़बड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में जेएस सेल्ज कारपोरेशन लाली रोड के मोहन लाल को नामजद किया है। ईटीओ का कहना है कि उक्त फर्म ने बीती 5 अप्रैल 2018 से लेकर 25 नवंबर 2019 हुई सेल परचेज में टैक्स व जीएसटी में 5 करोड़ 67 लाख,16 हजार 523 रुपये व 4 करोड़ 50 लाख,33 हजार 354 रुपये की गड़बड़ी की। शिकायत में बताया कि नकली कागज तैयार कर सामान को खरीदा व बेचा दिखाया गया है।

 

सौजन्य से: दैनिक भास्कर