जीएसटी की टीम पिछले कई महीनों से मथुरा की फर्मों पर नजर रखे हुई थी

Image result for gstNew Delhi : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम पिछले कई महीनों से मथुरा की फर्मों पर नजर रखे हुई थी। गुरुवार को आगरा मंडल में टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

मथुरा में जीएसटी की चोरी के मामले में छह फर्मों पर छापा मारा गया। इनमें गौर उद्योग केंद्र, यूरेका प्लंबिंग, कृष्णा इंटरप्राइजेज, रॉयल सैनिटेशन शिवांगी मेटल इंडस्ट्रीज, एसडी इम्पेक्स, एएम इंटरनेशनल पर वस्तु एवं सेवा कर सूचना महानिदेशालय ने कार्रवाई की।

यहां 17 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के साथ 95 करोड़ के फर्जी इनवॉइस का खेल का भंडाफोड़ किया गया। टीम ने फैक्ट्रियों और घरों पर एक साथ छापेमारी की। कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ये सभी फर्म बोगस सर्कुलर ट्रेडिंग के जरिए अपने टर्नओवर को बढ़ाकर बैंक से लोन या लेटर ऑफ क्रेडिट लेने की तैयारी कर रही थी।

source by : amar ujala