जीएसटी एक पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त टैक्स : रितिका चोपड़ा

यमुनानगर| डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी ) विषय पर मंगलवार को स्पेशल लेक्चर आयोजित किया। जिसमें विभाग की प्राध्यापिका रितिका चोपड़ा व पूजा आनंद ने प्रथम वर्ष की छात्राओं को जीएसटी के फायदे बताए। कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. विभा गुप्ता व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रितिका ने कहा कि जीएसटी एक पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त कर है। इससे आर्थिक विकृतियां दूर हुई हैं। पूजा आनंद ने जीएसटी टैक्स दरों की स्लैब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सुरिंद्र कौर ने कहा कि जीएसटी भारत की अर्थव्यवस्था को एक देश एक टैक्स वाली अर्थव्यवस्था बना देगा।

सौजन्य से: दैनिक भास्कर