आईसीडी पड़पड़ गंज में अरबों रुपए का ड्रॉ बैक का घोटाला पकड़ा गया 3 अफसर सस्पेंड़। सूत्रों के अनुसार 6000 शिपिंग बिल पकड़े गए। बिना माल भेजे ड्रॉ बैक लेने की तैयारी थी। यह माफिया लम्बे समय से काम कर रहा था। सूत्रों के अनुसार एक क्लीयरिंग ऐजेंट का लाईसेंस माफिया यूज कर रहा था। अगर जांच की जाए तो बहुत बड़ा खेल हो रहा था। पुरी खबर अगले अंक में।