जयपुर यात्री से करीब आधा किलोग्राम अवैध सोना बरामद

Image result for gold

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवाई अड्डे पर आज एक यात्री से करीब आधा किलोग्राम अवैध सोना बरामद किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुबई से आई फ्लाईट में आये दिल्ली निवासी मोहम्मद नजर की संदेह के आधार पर तलाशी लेने पर उससे 476 ग्राम अवैध सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब पन्द्रह लाख रुपए बताई जा रही है।
यह सोना नजर आहार नली के निचले हिस्से (रेक्टम) में छिपाकर लाया था। नजर पिछले चार साल में तीस बार विदेश यात्रा कर चुका है और वह ज्यादात्तर लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरता था लेकिन इस बार वह जयपुर हवाई अड्डे पर उतरा। सूत्रों ने बताया कि उसके साथ और कौन लोग मिले हुए है इसकी पड़ताल की जा रही है।

सौजन्य से : समाचार  जगत