जयपुर एयरपोर्ट पर चप्पल की सोल में मिला 1.360 ग्राम सोना, कस्टम विभाग ने पकड़ा

यपुर. शहर के एयरपोर्ट पर एक बार फिर चप्पल की शेव में सोने की तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार किया गया है। केमिकल मिले इस सोने को चप्पल की सोल के रूप में पकड़ा गया। जिसका कुल बजन 1.360 ग्राम बताया जा रहा है। अब इसमें से सोना अलग कर उसकी वेल्यू का पता लगाया जाएगा।

Man arrested on jaipur airport with gold in sleepers
सौजन्य से: दैनिक भास्कर