चेन्नै : चेन्नै एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक श्रीलंका की महिला को ५५लख रूपये की गोल्ड तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला अपने कपड़ों में सोना छिपकर ला रही थी जिसे कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने जांचा के दौरान पकड़ा। कस्टम अधिकारियों के अनुसार महिला दुबई से आ रही थी।