चेन्नई हवाईअड्डे पर तीन अलग-अलग मामलों में दो करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम सोना जब्त किया गया

Image result for goldचेन्नई, चेन्नई हवाईअड्डे पर तीन अलग-अलग मामलों में दो करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम सोना जब्त किया गया। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह सोना पिछले दो दिन में जब्त किया गया है। अधिकारियों ने यहां जारी एक बयान में कहा कि शुक्रवार को दुबई से आ रहे तीन लोगों को पकड़ा गया। इससे पहले बृहस्पतिवार की रात कोलंबो से आ रहे चार यात्रियों को तथा बृहस्पतिवार की सुबह कोलंबो से आ रहे 19 लोगों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर इन लोगों से छह किलोग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये है।
source by NBT