चेन्नई के डीआरआई ने 8.7 किलोग्राम का सोना जब्त किया

8.3 Kg Gold Biscuits Seized By DRI In Tamil Nadu

नई दिल्ली : चेन्नई के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 8.7 किलोग्राम का सोना जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत 2.44 करोड़ बताई जा रही है। ये सोना पड़ोसी देश श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया जा रहा था।जिसमें एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। तमिलनाडु के मंडपम में रामेश्वरम के पास ये सोना जब्त किया गया।

बता दें कि इससे कुछ दिनों पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर दुबई से आए दो दंपतियों से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया था। उनके पास से सोने की कुल 16 ईंटें मिली थी, जिनका भार 16 किलो था। जब्त सोने के बिस्किट 4.28 करोड़ रुपए के आंके गए थे। आरोपियों ने बच्चों के डायपर और तौलिया के बीच सोने की ईंटें छुपा रखी थीं।

सौजन्य से : दैनिक जागरण