चिदंबरनार बंदरगाह में 2014-15 के दौरान रिकॉर्ड माल ढुलाई हुई

तूतिकोरीन  : वी ओ चिदंबरनार पोर्ट पर वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान रिकॉर्ड 3.24 करोड़ टन माल ढुलाई हुई जो पिछले साल के 2.86 करोड़ टन के स्तर के मुकाबले 13.17 प्रतिशत अधिक है। पोर्ट ने एक बयान में कहा कि बंदरगाह का प्रदर्शन जहाजरानी मंत्रालय द्वारा तय 3.2 करोड़ टन के लक्ष्य के मुकाबले 1.28 प्रतिशत अधिक है।
बयान में कहा बंदरगाह ने 28 मार्च 2015 को ही 3.2 करोड़ टन का लक्ष्य पार कर 3.20 करोड़ टन का स्तर प्राप्त कर लिया था। यह लक्ष्य 31 मार्च को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष से तीन दिन पहले ही प्राप्त कर लिया गया था।
स्रोत :  प्रभाशाक्षी