चरखी दादरी में जीएसटी चोरी करने वाले भट्ठा संचालकों पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 10 ट्रैक्टर पकड़े

सीएम फ्लाइंग की ओर से जब्त ट्रैक्टर।

जीएसटी चोरी और बिना बिल दिए ईंटें सप्लाई करने वाले भट्ठा संचालकों पर बुधवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने कार्रवाई की। तीन घंटे तक कार्रवाई इस कार्रवाई में 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े गए। इन्हें आरटीए विभाग ने जब्त कर लिया है। पकड़े गए ट्रैक्टरों में 30 हजार ईंटें भरी गई थीं। सीएम फ्लाइंग ने आयकर और आरटीए विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया। सुबह 11 बजे तक जुर्माना राशि तय नहीं हो पाई थी और अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर ही मौजूद थी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते से एसआई अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चरखी दादरी जिले के भट्ठा संचालक बिना बिल दिए जीएसटी चोरी कर डिलीवरी देते हैं। सुबह के समय ईंटों से भरे ट्रैक्टर दादरी के रावलधी बाईपास के समीप से गुजरते हैं।

सौजन्य से: अमर उजाला