चंडीगढ़ : इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज चैकिंग के दौरान 180 ग्राम सोना पकड़ा। कस्टम विभाग की टीम आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार दुबई से चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे आने वाली फ्लाइट में चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र के रहने वाले व्यक्ति के पास से यह सोना बरामद हुआ। आरोपी ने यह सोना रेक्टम में छिपाया हुआ था। इसकी मार्कीट में कीमत तकरीबन 5.6 लाख रुपए है।