गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत से ‘झरने’ का नजारा, घंटों परेशान होते रहे यात्री

गुवाहाटी: गुवाहाटी से हवाई यात्रा करने वाले मुसाफिरों को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की लापरवाही उस वक्त उजागर हो गई, जब यहां मूसलाधार बारिश के बाद हवाईअड्डे की सीलिंग टूट गई. सीलिंग टूटने के बाद बारिश का पानी झरने की तरह बहने लगा. यही नहीं, यात्री प्रतीक्षालय क्षेत्र में भी बारिश का पानी बहने लगा, जिससे यात्री काफी परेशान हुए. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के छत की सीलिंग को बनाया गया था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि, इससे विमानों का परिचालन बाधित नहीं हुआ. हवाईअड्डा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के प्रबंधक पी. के. तैलोंग ने बताया कि रात करीब पौने नौ बजे से रात 10 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई, जिस कारण हाल में यात्री प्रतीक्षालय के विस्तारित छत के जरिये वहां पानी जमा हो गया.

गुवाहाटी एयरपोर्ट की छत से ‘झरने' का नजारा, घंटों परेशान होते रहे यात्री

तैलोंग ने बताया, ‘‘हमने हाल में इसके छत का विस्तार किया था और इस तरह की यह एक शुरुआती समस्या है. मैं वहां मौजूद था और तत्काल इससे निपट लिया गया.’’ यात्रियों ने दावा किया कि वे बारिश के पानी में पूरी तरह भीग गये थे और उनमें से कई लोगों को अपने सामान के साथ वहां से हटना पड़ा. यह पूछे जाने पर कि क्या सामान जांच करने वाली एक्स-रे मशीनों को कोई नुकसान पहुंचा, इस पर अधिकारी ने बताया कि किसी मशीन को नुकसान नहीं पहुंचा.

सौजन्य से: एनडीटीवी इंडिया