गुड़गांव के व्यक्ति से 14 करोड़ का अवैध सोना पकड़ा

अहमदाबाद :  राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की एक स्थानीय यूनिट ने रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तस्करी के जरिए लाए गए 52 किलो सोना बरामद किया। इस सोने की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले सुरेंद्र सिंह डागर और गुड़गांव के रहने वाले सौरभ सुरजीत सहारन के पास से यह सोना बरामद किया गया।
डीआरआई को इस बारे में खास खुफिया सूचना मिली थी कि अहमदाबाद के आश्रय रोड पर स्थित होटल आश्रय इन के कमरा नंबर 207 में ठहरे दो लोगों के पास अवैध सोना है। इसी आधार पर डीआरआई की टीम ने होटल में छापेमारी की। यह सोना ‘कलोटी दुबई’ और ‘अल-एतिहाद गोल्ड’ ब्रांड के हैं, जिनकी शुद्धता 0.995 है। आरोपियों को मजिस्ट्रेट एमआर शुक्ला की अदालत में पेश किया गया है।
स्रोत:  तत्काल न्यूज़